#MahilaHighVolt #HighVoltDrama #MadhyaPradesh <br /> Madhyapradesh के Devas में Mask नहीं लगाने वाली एक महिला police से ही भिड़ गई। तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्य प्रदेश में जिलों को अलर्ट किया गया है। सयाजी द्वार के पास एबी रोड पर नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीमें बगैर मास्क वाले राहगीरों के चालान काट रही थी। महिला स्कूटी पर सवार थी और उसने मास्क नहीं लगाया था। चालान काटने के लिए रोका तो वह एसडीएम प्रदीप सोनी, सीएसपी विवेक सिंह चौहान समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भिड़ गई। उसका कहना था कि आप लोग अचानक ही क्यों जागते हैं? जैसे ही महिला को सिटी कोतवाली ले जाने के निर्देश दिए गए, वह एकाएक भड़क गई। महिला पुलिसकर्मियों से उसने धक्कामुक्की की। इस दौरान महिला पुलिसकर्मी जमीन पर भी गिर गई। बाद में पुलिस ने उसकी स्कूटी जब्त कर ली। इस मामले का वीडियो वायरल हो गया है।<br />